Ross Ulbricht kaun hai aur Silk Road kya tha

Ross Ulbricht kaun hai aur Silk Road kya tha – Ross Ulbricht कौन है और Silk Road क्या था? – पूरी जानकारी हिंदी में


Ross Ulbricht kaun hai aur Silk Road kya tha: अगर आप क्रिप्टो की दुनिया से थोड़ी भी वाकिफ हैं, तो आपने कभी ना कभी सिल्क रोड और उसके फाउंडर (Silk Road Founder Ross Ulbricht ) का नाम जरुर सुना होगा। आखिर कौन है – सिल्क रोड फाउंडर रॉस Ulbricht (Silk Road Founder Ross Ulbricht ) इस आर्टिकल में चलिए जानते हैं इनके दिलचस्प और रोमांच से भरपूर कहानी जो किसी हॉलीवुड फिल्म को भी कड़ी टक्कर दे।

Ross Ulbricht kaun hai aur Silk Road kya tha – Ross Ulbricht कौन है और Silk Road क्या था?

  • Ross Ulbricht को कोडिंग और लिबर्टेरियन विचारधारा से गहरा लगाव था। डार्क वेब पर अवैध कारोबार जैसे ड्रग्स, फेक IDs का प्लेटफार्म चलाते थे।
  • जिसमें खरीद और बिक्री के लिए डॉलर या किसी करेंसी की जगह बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जाता था।
  • 2011 में रॉस Ulbricht ने सिल्क रोड (Silk Road) की शुरुआत करी थी।
  • सिल्क रोड चलाने के पीछे उनका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं था बल्कि एक वैकल्पिक अर्थव्यवस्था बनाना था जो किसी भी सरकारी संस्थाओं के हस्तक्षेप से बाहर हो
  • उस समय यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया था जहां पर Buyer और सेलर , बिना पहचान बताएं बिटकॉइन के जरिए अवैध ड्रग्स, फेक आईडी और अन्य गैर कानूनी वस्तु आपस में खरीद बेच सकते थे।
  • सिल्क रोड पूरे तरीके से एक गुमनाम प्लेटफार्म था इसमें किसी के बारे में भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी कि Buyer कौन है और कौन Seller.
  • और सिल्क रोड के गोरख धंधे को चलाने के लिए बिटकॉइन (उस वक्त 2 वर्षीय बिटकॉइन नन्हे कदम बढ़ा रहा था) एक परफेक्ट टूल साबित हुआ।
  • हालांकि उन्होंने बिटकॉइन को एक गलत छवि दे दी कि बिटकॉइन का इस्तेमाल गलत कामों में किया जाता है।

Trivia: Ross Ulbricht ने जब 2011 में सिल्क रोड (Silk Road) लॉन्च किया था, उस समय एक बिटकॉइन का दाम $1 से भी कम था जो आज 2025 में एक लाख डॉलर से भी ज्यादा हो चुका है।

Ross Ulbricht Bitcoin :

कहा जाता है कि 2013 में FBI ने Ross Ulbricht को गिरफ्तार किया । FBI द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी सरकार ने उनके 144,000 बिटकॉइन ज़ब्त कर लिया ।


और 2014 में उन सभी बिटकॉइन को 48 मिलियन डॉलर में नीलाम कर दिया गया, जिनकी आज की कीमत लगभग 15 Billion डॉलर यानी इंडियन रुपए में 1.25 लाख करोड रुपए से भी ज्यादा की होगी।


लेकिन इस नीलामी के द्वारा बिटकॉइन ने बड़े निवेशकों को अपनी और आकर्षित किया।


गिरफ्तारी के दौरान उनके पास (Ross Ulbricht Laptop) से सिल्क रोड के संचालन से जुड़ी बहुत सारी फाइल्स, बिटकॉइन वॉलेट और चैट लॉग्स मिले थे ।


और उन्हीं को सबूत की तरह पेश किया गया। उसके बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की गई और विभिन्न चार्ज लगाया गया (जैसे- Money Laundering , हैकिंग , आपराधिक संगठन चलाना और अवैध ड्रग्स की तस्करी etc )

उन्हें बिना पैरोल के दोहरी उम्रकैद और 40 साल की अतिरिक्त सज़ा सुनाई गई।

हालांकि उनकी गिरफ्तारी और कड़ी सजा को देखते हुए लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ और उन्हें रिहा करने के लिए “FreeRoss” ऑनलाइन मुहिम चलाई गई।

तो दूसरी तरफ सरकार का कहना था कि यह सजा एक उदाहरण स्थापित (Precedent Set) करने के लिए दी गई है।

Ross Ulbricht Pardon : ट्रंप का वादा राष्ट्रपति बनते ही Ross Ulbricht को देंगे माफी


2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा किया कि यदि वे दोबारा राष्ट्रपति चुने गए तो राष्ट्रपति बनते ही पहले ही दिन Ross की सजा माफ कर देंगे

सिल्क रोड वेबसाइट के निर्माता, को 11 साल जेल में बिताने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा आधिकारिक रूप से माफी दे दी गई है।

प्रेसिडेंट की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने, चुनाव से पहले Ross की रिहाई का जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए Ross Ulbricht को पूरी माफी के साथ रिहा कर दिया।

Ross Ulbricht Now: रिहाई के बाद Ross Ulbricht की धमाकेदार वापसी


रिहा होने के बाद 28 मई 2025 को Ross ने बिटकॉइन 2025 कॉन्फ्रेंस में पहली बार अपना सार्वजनिक भाषण दिया और इस कॉन्फ्रेंस के स्टार रहे।


और ठीक इस बिटकॉइन कांफ्रेंस के अगले कुछ दिनों में उनके डोनेशन वॉलेट में 300 बिटकॉइन भेजे गए।


जिसकी ट्रांसफर के समय वैल्यू 31.4 मिलियन डॉलर और भारतीय रुपए में तकरीबन 260 करोड रुपए होते हैं।


इससे यह पता चलता है कि क्रिप्टो समुदाय Ross को एक हीरो की तरह ही देखा है भले ही सिस्टम ने उन्हें विलन घोषित किया हो।

https://x.com/coinbureau/status/1929062241652891799

निष्कर्ष (Ross Ulbricht kaun hai aur Silk Road kya tha) : क्रिमिनल या क्रांतिकारी?

” कोई धंधा छोटा नहीं होता, और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता” ।

जी हां। आप लोगों ने रईस फिल्म तो जरूर देखी होगी जिसमें शाहरुख खान का किरदार एक शराबी माफिया का था लेकिन वह गरीबों का मसीहा था।

पुलिस के लिए भले वह क्रिमिनल था लेकिन जनता के लिए भगवान।


ठीक उसी प्रकार आप Ross को फ्रीडम फाइटर या अपराधी माने ।

लेकिन इस बात से परहेज़ नहीं कर सकते कि इतिहास में बिटकॉइन को लोकप्रिय बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Anonymous
Anonymous
22 days ago

Lagta nahi jab btc 1$ ka tha tab kisi ne kiya bhi hoga buy aur agar kiya hoga to hold rakh hoga ye possible nahi bas kuch gine chune log hi honge. Jisme silk road incident wala banda bhi shamil hai

kryptoxpressofficial@gmail.com
kryptoxpressofficial@gmail.com
Admin
Reply to  Anonymous
20 days ago

Thank you so much

jay
jay
Admin
20 days ago

hi

3
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x